शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के तहत रविवार को दोपहर के समय सीहोर पेट्रोल पंप के पास भितरवार करैरा रोड से आ रही है जहां दो बाइकों में भिडंत हो गई। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अरविंद पुत्र सुक्खा कंजर निवासी चकमियापुर थाना भितरवार तथा शिवम परिहार बाइक पर सवार होकर सीहोर की तरफ आ रहे थे। तभी सहहोर पेट्रोल पंप के पास भितरवार करैरा रोड पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार अरविंद व शिवम नीचे गिर गया। घटना में अरविंद को अधिक चोट आ जाने की वजह से मौत हो गई जबकि शिवम परिहार घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।