शिवपुरी। अभी गर्मी ने अपने तेवर दिखाना प्रारंभ ही किए है। यहां शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचना प्रारंभ हो गई है। शहर के कल्चर में बच चुके कटटी सिस्टम में लोग अपने आप को ढालने के प्रयास में जुट गए है। परंतु शहर में पानी की किल्लत को लेकर अब जिम्मेदार महज बैठकें कर रहे है। अब जब पानी की समस्या सिर पर आ गई है। तब जिम्मेदारों को इसकी याद आई है। इसे लेकर आज शहर में मुख्य अभियंता एसके अण्डमान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
जिले की पेयजल समस्या के समाधान हेतु ग्वालियर जोन के मुख्य अभियंता एस.के.अण्डमान की अध्यक्षता में आज टूरिस्ट बिलेज में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम सहित सहायक यंत्री एवं विकासखण्डों के उपयंत्री उपस्थित थे। मुख्य अभियंता एस.के.अण्डमान ने कहा कि ऐसी बसाहटें जिनमें जल स्तर कम होने के कारण ग्राम के समस्त स्त्रोत बंद हो गए है, वहां सिंगल फेस मोटर पम्प स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने बंद नलजल योजनाओं को चालू करने हेतु कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री अण्डमान ने घर-घर नल कनेक्शन द्वारा पेयजल प्रदान करने हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समन्वयकों को ग्राम में स्थित निजी स्त्रोतों का भी सर्वेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बैठक में समय-सीमा के पत्रों तथा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई।
04 अप्रैल से 16 वार्डों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित
शिवपुरी। मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजनांतर्गत शहर एवं सतनवाड़ा से खूबत घाटी के बीच एमएसपाईप लाइन डालने की बजह से शहर के 16 वार्डों में 04 अप्रैल 2019 से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि सतनवाड़ा से खूबतघाटी तक डाली जाने वाली एम.एस.लाईन के अंतिम पड़ाव में होने पर माधव नेशनल पार्क एवं सतनवाड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट(डब्ल्यू.टी.पी.) पर पुरानी डाली गई जी.आर.पी.लाईन को निकालकर नई एम.एस.पाईप लाईन डाली जाना है। जिससे सतनवाड़ा डब्ल्यू.टी.पी. से प्रदाय किए जाने वाले पानी की सप्लाई 04 अप्रैल 2019 से आगामी लगभग 05 दिन तक बंद रहने से वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 की जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहने की संभावना है। उपरोक्त वार्डों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा अपने संसाधनों से पानी की यथा संभव व्यवस्था की जाएगी।
Social Plugin