शिवपुरी। नरवर के ढीमर मोहल्ले में बीती रात्रि अज्ञात चोर एक मकान में घुस गया। जहां से चोर सोने चांदी के आभूषण व 25 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गया। चोरी की जानकारी घर के लोगों को सुबह उस समय लगी जब सभी लोग नींद से जागे और उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की जानकारी परिवार के सदस्यों ने तुरंत ही पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र भरत बाथम निवासी ढीमर मोहल्ला नरवर गुरूवार की रात्रि अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। तभी रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर में घुस आया। जहां चोरों ने सावधानीपूर्वक घर में इत्मीनान से चोरी की और वहां से निकल गए। जिसकी भनक तक घर में सो रहे किसी भी सदस्य को नहीं लगी। चोर अपने साथ 35 हजार रूपए नगदी ओर अलमारी में रेखे सोने चांदी के आभूषण ले गए।
Social Plugin