शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम बैसोराकलां से आ रही है। जहां बीते रोज एक महिला ने अपने पडौसी पर घर में घुसकर गंदी बात करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पडौसी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बैसोराकला की रहने वाली 22 वर्षीय मलिा ने बताया कि रविवार को वह घर पर अकेली थी तभी रात के समय पड़ोस में रहने वाला राघवेंद्र प्रजापति उसके घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग गया। इसके बाद महिला ने घटना के बारे में परिजनों को बताया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Social Plugin