शिवपुरी। आज शहर के काली माई मंदिर से मां पीताम्बरा पीठ दतिया के लिए विशाल पैदल यात्रा प्रारंभ की गई है। उक्त यात्रा डीजे साउंड के साथ आज सुबह काली माता मंदिर प्रागंड से प्रारंभ हुई। इस यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया। यह पैदल यात्रा तीन दिन में मां पीताम्बरा के दरबार में पहुंचेगी। वहां आयोजन समिति द्धारा विशाल भंडारे के साथ इस यात्रा का समापन किया जाएगा।
इस पैदल यात्रा में शामिल होने बालों में अखिलेश शर्मा कूडा जागीर, दीपू जोशी भटनावर, दीपक पचौरी, बवलेश शर्मा, आशू शर्मा, टिंकल जोशी, मोंटी शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, कपिल पंचबेदी, छोटू शर्मा, विराट उपाध्याय अमरपुर सहित लगभग आधा सैकडा यात्री रवाना हुए है। उक्त यात्री बीते 6 तारीक को पीताम्बरा पहुंचेगे। उसके बाद वहां आयोजन समिति द्धारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा है।
Social Plugin