शिवपुरी। शिवपुरी नरवर रोड़ पर स्थित मड़ीखेड़ा डैम के पास बीती रात एक तेंदुए ने बछड़े पर हमला कर उसे मार दिया। जब उक्त घटना इंटकवैल पर मौजूद चौकीदार ने देखी तो वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया और गार्डरूम में अपने आपको कैद कर लिया। बाद में तेंदुए होने की जानकारी चौकीदार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
जानकारी के अनुसार विगत रात्रि मड़ीखेड़ा इंटकवैल पर एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसने वहां बंधे एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया। उसी समय डैम के चौकीदार रामकिशन रावत ने
Social Plugin