शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोहरी चौराहे पर मुनीम ओर उसके एक साथी से दो लुटेरे सिर में सरिया मारकर 90000 के लगभग रुपये लूट ले गये।
जानकारी के अनुसार सचिन सेल्स पोहरी बायपास रोड पर स्थित प्रतिष्ठान से मुनीम नरेंद्र मिश्रा उर्फ बबलू ओर लखन रजक जब अपने प्रतिष्ठान से लगभग 9:30 बजे बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे दो लूटेरो ने गाड़ी चला रहे बबलू मिश्रा के सिर में सरिया मार दिया। जिससे वह वही गिर गया और उसने दूसरा बार पीछे बैठे लखन पर कर दिया और उनका बाइक पर टंगा बेग लेकर भाग गया। यह सारी घटना पोहरी चौराहा से कुछ कदम की दूरी पर स्तिथ आंनद पुर ट्रस्ट के पास रघुवंशी कृषि सेवा के पास हुई है।
एक के बाद एक घटनाओं से दहला शहर,नाकाम पुलिस
पिछले एक माह में देखा जाए तो पुलिस बस नाम की दिखाई दे रही है क्योंकि कुछ समय पहले फारेस्ट गार्ड की हत्या हुई और पुलिस तब भी नही चेती,जिसके बाद शुक्रवार की रात संजय कॉलोनी में चोरो ने मकान मालिक को गोली मार दी तब भी पुलिस नही चेती ओर अब आज व्यस्त मार्गो में से एक पोहरी चौराहा पर लूट ने शहर में पुलिस की पोल खोलकर रख दी।
Social Plugin