कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पचावली से आ रही है। जहां आज दोहपर पावर हाउस के पीछे एक खेत में शॉर्ट सक्रिट से आग लग जाने से खेत में खडी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। इस मामले की सूचना तत्काल फायर विग्रेड को दी। जब तक फायर विग्रेड पहुंचती आग अपना काम कर चुकी थी।
जानकारी के अनुसार ब्रजेश अवस्थी निवासी पचावली के खेत के ऊपर से गुजरी 33 केवी लाइन गुजरी है। आज दोपहर अचानक इस लाईन में फाल्ट हुआ। इस फाल्ट से निकली चिंगारी से नीचे पकी खडी गेंहू की फसल चपेट में आ गई। और पूरे खेत में आग फैल गई। हवा के साथ आग इतनी तेजी से लगी कि लोग जब तक बुझा पाते तब तक आग पूरे खेत में फैल गई आस पास के लोग दौड़कर आए और पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक खेत में खड़ी 6 बीघा की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणो का आरोप है कि इस क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारी को तेज हवा होने के चलते विद्युत की सप्लाई बंद करने की गुहार लगाई थी। परंतु आपरेटर ने लाईन बंद करने से इंकार कर दिया। जिससे उक्त हादसा हो गया।
Social Plugin