शिवपुरी। भारतीय पाल बघेल महासभा द्वारा आज इंदौर रियासत के महाराज श्रीमंत महाराजा मल्हाराव होल्कर जी की 326 वीं जन्म जयंती वीर सावरकर पार्क में मनाई गयी जिसमें पाल बघेल महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प हारों से मल्हार राव होल्कर जी का पूजन किया गया।
जिसमें पाल बघेल महासभा के जिला महामंत्री जगन सिंह बघेल, विधानसभा अद्यक्ष दिनेश बघेल, युवा अद्यक्ष नीरज पाल, नगर अद्यक्ष दीपक पाल ठकुरपुरा, सह कोषादयक्ष रघुवीर पाल, रवि पाल, धमेंद्र पाल, प्राणसिंह पाल, हीरसिंह वर्मा, लज्जाराम पाल, आकाश पाल, अंकेश, सोनू, हेमंत, मस्तराम, दामोदर आदि मौजूद थे।
सभी ने महाराजा मल्हार राव होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बघेल समाज में जन्मे महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास के बारे में सभी को बताया एवं समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
Social Plugin