बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बदरवास से करीब हाईवे पर आज सुबह 9.30 पर लगभग 40 यात्रियों से भरी सपना बस एमपी 33 श्च 0475 तेज रफ्तार के चलते अनयत्रित हो कर पलट गई जिससे कई यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु बदरवास उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गुना से शिवपुरी जाते समय ग्राम कुल्हाड़ी के पास शर्मा होटल के सामने सपना बस पलटी जिसमें सवार यात्रियों को बदरवास अस्पताल ले जाया गया जिसमें गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Social Plugin