शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान जारी है। इसी क्रम में शिवपुरी मुख्यालय पर मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने एक रैली निकाली और मतदाताओं से मतदान की अपील की।
शिवपुरी के फतेहपुर के पास शनिवार को मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने बैनर व पोस्टरों के साथ संदेश देते हुए यह रैली निकाली। फतेहपुर के पास रहने वाले मतदाताओं से इन महिलाओं ने अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस दौरान महिलाओं ने नारे लगाए कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।
मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के संचार प्रभारी सोनू शर्मा ने बताया कि स्वीप अभियान अंतर्गत हमारे समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। खासकर महिलाओं से लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की जा रही है। जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़े।