दिनारा। खबर जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम छितिपुर के बस स्टैंड पर रविवार की दोपहर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से एक मासूम बच्ची में टक्कर मार कर गंभीर घायल कर दिया मौके पर थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम अपनी पुलिस टीम के साथ पहुचे औऱ ड्राइवर सहित ट्रक जप्त कर लिया।
जानकारी से एक 6 वर्षिय मासूम बच्ची खुश्बू पुत्री अखलेश लोधी को एक ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 5845 के चालक ने लापरवाही से उस समय टक्कर मारदी जब वह बच्ची छितिपुर ग्राम के बस स्टेंड पर रोड किनारे खड़ी हुई थी दुर्घटना में बच्ची के दोनों पैर रौंद गये सीरियस हालत में बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजा गया पर बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुये उसे वेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
Social Plugin