शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जिनके फोटोयुक्त परिचय पत्र खो गए है या त्रिटुपूर्ण है। उन्हें संशोधित कर नवीन परिचय पत्र बनाए जाने हेतु मतदाता आज 30 मार्च 2019 को संबंधित बीएलओ के माध्यम से फार्म 02 में बिना चालान की राशि के जमा कर सकेंगे। इन मतदाताओं से प्राप्त फार्म 02 आवेदन के आधार पर फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार कर वितरित किए जाएगें।
Social Plugin