शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह की आज दिनांक 4 फरवरी को शुरूआत की गई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवुपरी द्वारा यातायात रथ कोे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में यातयात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं भविष्य में यातायात सप्ताह जैसी योजनाओं को सालभर सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की मदद की भी आमजनता से अपील की। सड़क सुरक्षा सप्ताह की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु पुलिस का सात दिन का जागरूकता अभियान चलेगा जिसमेें शहर में पैदल मोबाइल कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश, यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार, स्कूल और कॉलेज में यातायात का प्रचार, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने,अतिक्रमण हटवाना, बिना नंबर वाहनों को समझाइश दी जावेगी, जो कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा उसको छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गुलाब का फूल देकर उनको गलती का एहसास कराया जाएगा ताकि वह भविष्य में यातायात नियमों का पालन करें।
शहर मेें 5 फररवरी को हेलमेट वितरण एवं हेलमेट रैली का आयोजन किया जाएगा बाद 6 फरवरी को वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, 7 फरवरी को स्कूली बच्चों एवं यातायात पुलिस की रथ रैली का आयोजन, 8 फरवरी को स्कूलों में जाकर यातायात के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, 09 फरवरी को रेडियम अभियान बाद 10 फरवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर,एसडीएम शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर,रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, प्रभारी पुुलिस कण्ट्रोल रूम विजेन्द्र राजपूत,सूबेदार गायत्री इटोरिया,सूबेदार नीतू अवस्थी, रोटरी कल्ब अध्यक्ष सर्वेश अरोरा एवं पुलिसकर्मियों सहित पत्रकारगण, टेम्पो चालक एवं आम नागरिक शामिल रहे।
Social Plugin