शिवपुरी। पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को जारी सूची में जिले से चार एसआई का शिवपुरी से दूसरे जिलों में तबादला हुआ है। जबकि दो SI को शिवपुरी भेजा गया है। सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनने के दो सप्ताह के भीतर ही कृपाल सिंह का दतिया तबादला हाे गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी तबादला सूची में सतनवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को दतिया भेजा गया है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी गोपाल चौबे सतना जिला, गोपालपुर थाना प्रभारी अरुण भदौरिया को गुना और पिछोर थाने में पदस्थ कादर खान को छतरपुर भेजा गया है।
वहीं दतिया से जितेंद्र चंदेलिया और सागर से मनीष जादौन का शिवपुरी तबादला किया गया है। बता दें कि कृपाल सिंह को देहात में रहते अंधे हत्याकांड का खुलासा सहित दूसरे अपराधों में सफलता के चलते हाल ही में सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया था। थाने का प्रभार मिलने के चंद दिन बाद ही उनका दतिया ट्रांसफर हो गया है।
Social Plugin