शिवपुरी। ठाकुर बाबा मित्र मंडल का संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन स्थानीय प्लेग्राउण्ड में तीन मैच खेले गए पहले मैच में नरवर एवं डबरा के बीच खेला गया। जिसमें नरवर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 207 रन बनाए गए वहीं डबरा ने 130 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें नरवर ने 77 रनों से जीत दर्ज कराई।
वहीं दूसरे मैच ईसागढ़ एवं चामुण्डा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले ईसागढ़ ने बल्लेबाजी कर 138 रन का स्कॉर खड़ा किया वहीं चामुण्डा क्रिकेट क्लब ने 44 रन बनाए। जिसमें ईसागढ़ ने 93 रन से शानदार जीत हांसिल की। तीसरे मैच में नरवर और ईसागढ़ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पहले नरवर ने बल्लेबाजी की और 165 रनों का स्कॉर खड़ा किया। जिसके बाद ईसागढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। जिसमें 9 रन से नरवर ने जीत दर्ज कराकर सेमी फाईनल में जगह बनाई।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय चौकसे एवं विजय बिंदास के द्वारा दानिश खांन नरवर को दिया प्रदान किया गया। मैच की एम्पाईरिंग सुजीत करौसिया एवं साहिर खांन द्वारा की गई। कॉमेन्ट्री गिरीश मिश्रा मामा एवं कमल सिंह बाथम शेरा द्वारा की गई। मैच में नरवर मंगल सिंह खिलाड़ी को तीन छक्के लगाने पर सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एशोसियेशन के द्वारा 500 रूपए का नगद पुरूस्कार दिया गया।
वहीं तीन चौके लगाने पर विजय बिंदास की ओर से 101 नगद पुरूस्कार दिया गया। ठाकुर बाबा मित्र मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी में जगमोहन सिंह सेंगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वासिद अली, जीतू ठाकुर, वीरेन्द्र शर्मा, पत्रकार प्रदीप सिंह तोमर मोन्टू, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, मंगल सिंह, शिवा धाकड़, संदीप सिंह तोमर, शरीफ राईन, साबिर बाबूजी, दीपक शर्मा, नीरज शर्मा सूबेदार, वासूदेव राठौर, वासूदेव पाठक सहित अनेक लोग शामिल हैं।
Social Plugin