शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना कस्बे से आ रही है। जहां बीती रात्रि में चोरों ने तहसील कार्यालय में घुसकर मोनीटर सहित शासकीय रिकोर्ड चोरी कर लिया। इस मामले की सूचना तहसील के कर्मचारी ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार तहसील के कर्मचारी मनीराम पुत्र ब्रजलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुरा मायापुर ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह बीते 5 फरवरी को शाम को 5 बजे कार्यालय बंद कर अपने घर चला गया। सुबह जब 11 बजे आया तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो कार्यालय में एक मोनीटर,शासकीय कागत का बस्ता गायब था। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin