शिवपुरी। सिरसौद के ग्राम खौरघार में बीते रोज एक आरोपी उम्मेद रावत ने एक विवाहिता रामवती (काल्पनिक नाम) के साथ गांव में स्थित राकेश शर्मा के खेत में घुसकर छेडख़ानी कर दी और जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में उसका हाथ मरोड़ दिया जिससे उसके हाथ में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 323 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।