शिवपुरी। आज जनसुनवाई में एक महिला ने गांव के ही एक साहूकार के खिलाफ पति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उक्त साहूकार ने जमींन गिरबी रखकर उसे लौटाया नहीं बीते रोज युवक साहूकार का हिसाब करने गए हुए थे। लेकिन लौटकर नहीं आए। इस मामले की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई में पीडिता रमा परिहार पत्नि नंदकिशोर परिहार निवासी काली पहाडी थाना सीहोर ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया है कि उसके पति ने नरवर निवासी नारायण पुत्र बद्री ओझा से 80 हजार रूपए में अपनी 7 बीघा जमींन गिरवी रखकर लिए थे। जिसका इस जमींन को उठाने बीते रोज उसका पति नंदकिशोर की दुकान पर गया हुआ था। दुकान पर पहुंचकर पीडिता ने अपने पति से फोन पर भी बात की थी। उसके बाद से युवक गायब हो गया।
पीडिता का आरोप है कि साहूकार ने उक्त युवक को गायब कर उसके साथ कोई अनहोनी कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाने मे की। जहां पुलिस ने महज गुमसुदगी दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली। जिसपर पीडिता ने कलेक्टर से उसके पति को वापिस दिलाने की गुहार लगाई।