शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक महिला ने अपने पति और बच्चों के साथ पहुंचकर शिकायत की कि उसने पति की मौत के बाद अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली है। उसके बाद उसके ससुरालजन उसे परेशान कर रहे है। पीडिता का आरोप है कि उसके पुराने ससुरालजन उससे उसके बच्चों को छिनाने की धमकी दे रहे है।
जानकारी के अनुसार सीमा पत्नि बलबीर चिडार ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि उसके पहले पति सिंधिया चिढार पुत्र प्रेम चिडार निवासी बरौद तह बैराड की बीते कुछ दिनों पूर्व मौत हो गई। इस पर महिला के एक पुत्र और एक पुत्री है। पति की मौत के बाद बच्चों के भरणपोषण में महिला को परेशानी हो रही थी।
तभी महिला ने अपने प्रेमी बलवीर चिडार से प्रेम विवाह कर लिया। जिसे उसके ससुरालजन लीला चिडार और अर्जुन चिडार उसपर लगातार दबाब बनाने लगे। आरोप है कि उक्त युवक उससे उसके बच्चों को ले जाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर पीडिता ने अपनी रक्षा की गुहार लगाई।
Social Plugin