शिवपुरी। रन्नौद कस्बे में रहने वाली एक 15 वर्षीय बालिका का बीते रोज अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया। जिसकी शिकायत अपहत बालिका के पिता ने थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले में भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।
पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसकी 15 वर्षीय बालिका बीते 31 जनवरी को शाम 4 बजे नहर की पुलिया वेदमऊ रोड़ से अपने घर आ रही थी। जहां रास्ते में ही कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया। देर रात तक जब बालिका घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा और कल थाने पहुंचकर बालिका के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने बालिका के नाबालिग होने के चलते सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अनुसार मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Social Plugin