शिवपुरी। पोहरी के ग्राम परिच्छा में बीते माह 11 जनवरी को एक किराने की दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ घटना के 20 दिन बाद मामले में नकबजनी का प्रकरण दर्ज किया है। चोर दुकान से 90 हजार रूपए का किराने का सामान चुरा ले गए थे।
जानकारी के अनुसार बीते 11 जनवरी की रात्रि फरियादी राजाराम शाक्य पुत्र गोविंद शाक्य अपनी गांव में स्थित किराने की दुकान को बंद कर घर चला गया था उसी समय कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान में घुस आया और वहां से काजू, किशमिश, आटा, दालें और मसाले सहित अन्य किराने का सामान जिसकी कीमत 90 हजार रूपए बताई गई, चोरी कर ले गया।
दूसरे दिन जब राजाराम दुकान खोलने आया तो उसे दुकान में चोरी होने की जानकारी लगी और उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन उस समय पुलिस ने चोरी का आवेदन लेकर फरियादी को चलता कर दिया। इसके बाद फरियादी ने थाने के कई चक्कर लगाए तब कहीं जाकर पुलिस ने कल इस मामले में प्रकरण दर्ज किया।
Social Plugin