आमोलपठा चौकी प्रभारी शालू ने हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब पकड़ी | Shivpuri News

शिवपुरी। अमोलपठा चौकी प्रभारी शालू शर्मा ने एसपी राजेश हिंगणकर और एसडीओपी रत्नेश सिंह तोमर के निर्देश पर कुंडलपुर तिराहे से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो कैनों में भरी 15 हजार रूपए की 65 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी की है। 

जानकारी के अनुसार कल दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार पवन राठौर नामक युवक दो कैनों में अवैध शराब भरकर जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा और बाइक पर टँगी कट्टियों को देखा तो उसमें शराब भरी हुई थी जिसे वह पास के गांव में सप्लाई करने जा रहा था। 

पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है। इस कार्यवाही में आमोलपठा चौकी प्रभारी शालू शर्मा प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार यादव पुलिस आरक्षक, पवन राठौर  पुलिस आरक्षक सोनेराम कुशवाह की मुख्य भूमिका रही।