शिवपुरी, खतौरा, बैराढ़, दिनारा और मगरौनी में आक्रोश | Shivpuri News

0
शिवपुरी। जम्मू के पुलवामा हुई आतंकी घटना जिसमें 40 जवान असमय काल कलवित हो गए, उन अमर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए भारतीय किसान संघ और म.प्र. यादव महासभा के संयुक्त विरोध प्रदर्शन जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं दूसरी ओर विरोध स्वरूप पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंचकर आतंकवाद का पुतला फूंका। 

इस अवसर पर यादव महासभा व भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष  कल्याण सिंह यादव (बंटी भैया)ने पुलवामा में हुई घटना को लेकर रोष प्रकट किया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए उस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के चित्र पर जूते मारे गए और फिर उसे आग के हवाले कर वन्दे मात्रम और जय हिन्द जय भारत के गर्मजोशी के साथ नारे लगाए गए। 

इस अवसर पर शहर के अन्य संगठनों ने जैसे कपड़ा व्यापर संघ, स्वर्णकार संघ, सहित प्रतिष्ठित कई व्यापारियों अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर आधा दर्जन से अधिक पुतले फूके गए। इस अवसर पर भाकिसं संगठन मंत्री मनीष शर्मा, प्रांत मंत्री पवन शर्मा भाटी, राजेश वर्मा, उपेन्द्र यादव, अजमेर यादव, राहुल रावत, रमेश यादव, कालू यादव, पप्पा अग्रवाल, चन्द्रभान यादव, मनोज गुप्ता, अमित सोनी, इन्द्रजीत शर्मा, काकू सरदार, अखिलेश वर्मा, बल्ले यादव सहित सैकड़ों भारतीय किसान संघ एवं यादव महासभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए अंत में दो मिनिट का मौन धारण कर शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि दी। 

खतौरा में निकाला कैंडल मार्च

खतौरा। पुलावा में पाकिस्तानियों कायरों के हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवानों के तिरंगे में लिपटे सभा को देख कर हिंदुस्तान का हर गांव हर शहर जमीन आसमान और पूरा हिंदुस्तान रो रहा है जो शहीद हुए हैं उनके लिए ग्राम खतौरा में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि खतौरा वासियों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी और यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से मौन अवस्था में न निकाली गई जब खतौरा चौराहे पर यह कैंडल मार्च पहुंचा तो युवाओं से रहा नहीं गया और है पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। 

सारे युवा जोश में थे जब संवाददाता ने कुछ युवाओं से बात की तो उन्होंने कहा सभी शहीदों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में उनके ऊपर जो दुखों का पहाड़ गिरा है उससे लडऩे की क्षमता ईश्वर उनको प्रदान करें इतना कहते कहते युवाओं की आंखों से आंसू गिरने लगे और यह युवा ने आगे आकर कहा कि हम 14 फरवरी को शहीद दिवस के रूप में हमेशा मनाते रहेंगे।

इतने में एक बारात से भरी बस चौराहे पर आ गई और पूरे बस की सवारियां नीचे उतर कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी और उनमें इतना जोश था कि देखते ही बन रहा था लगभग समय रात के 10:00 बजे रहे थे इतनी ठंड में इतने लोगों का एकत्रित होना और शहीदों को श्रद्धांजलि देना यह एक देश भक्ति की पहचान है।

बैराड़ नगरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से संपूर्ण भारत आक्रोश में पुतला दहन के बाद कहा गया कि इस हमले में संपूर्ण भारत में अपनी वीर सपूतों को खोया है इसलिए देशभर में इस हमले को लेकर आक्रोश है बस स्टैंड चौराहे बैराड पर इसको लेकर शोक व आक्रोष प्रकट किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, मेरी सेना मेरा अभिमान, देश के इन गद्दारो मे , गोली मारो सालो मे आदि प्रकार के नारे लगाकर बिरोध प्रदर्शन किया। 

इस बिरोध प्रदर्शन मे विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा प्रमुख महाबीर कर्ण, बैराड विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष दिलीप मरैया, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, गोलू शर्मा रामगढ महामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी,नागेन्द्र शर्मा तहसील कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैराड,अंकित गुप्ता संयोजक बजरंग दल बैराड,संजय तोमर जिला मंत्री युवा मोर्चा,मनीष वंसल अध्यक्ष युवा मोर्चा बैराड, विहिप मंत्री बुद्धिप्रकाश शर्मा,गौ रक्षा प्रमुख छोटू ओझा, सीताराम ओझा, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रिंस प्रजापति, विजय रावत, अजय जैमिनी,धीरज ओझा,अजमेर चिडार,अंकित शर्मा,रवि गोयल,सचिन गुप्ता, अर्पित गुप्ता व कई अन्य बैराड नगरवासी उपस्थित रहे। 

 इस प्रदर्शन मे कई नगरवासियों सहित गोलू शर्मा रामगढ़,डॉक्टर तुलाराम यादव,अभिजित भदौरिया, कपिल राठौर,राजा ठाकुर, सोनू ओझा,पवन शर्मा, ध्रुव गुप्ता, एवं इनके साथ समस्त विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

भारतीय मजदूर संघ कार्यालय शिवपुरी से देश की बलिवेदी पर निछावर होने वाले वीर बलिदानियों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस हृदय विदारक आपदा में सम्भल प्रदान करने हेतु 17 फरवररी 209 को दोपहर दो बजे स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा शिवपुरी में एक पुष्पांजलि, श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया हैं। 

भारतीय मजदूर संघ के समस्त सहयोगी संगठनों पदाधिकारीगण कार्यकारिणी एवं कार्यकर्तागण, शहरवासी समस्त बुद्धिजीवी नागरिक, व्यापारीगण, किसान, मजदूर, कर्मचारी, श्रमिकगण एवं समाज के समस्त देश भक्त नागरिकों से उक्त अवसर श्रद्धा सुमन वीर बलिदानियों को अर्पित कर अपनी भावनायें व्यक्त करने का आग्रह करता हैं। 

दिनारा में कैंडिल मार्च निकाल कर दी शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 

दिनारा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जबानों को दिनारा में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान दिनारा डाक बंगला से कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर दिनारा ग्राम पंचायत तक कैंडिल मार्च निकाला गया और शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत जिंदाबाद के साथ भारत माँ के जयकारों से गालियां गूँज उठी थी कैंडिल मार्च में बड़ी संख्या में देश भक्त शामिल हुये।

पुलवामा के शहीदों को सर्वदलीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कस्बा मगरौनी कांग्रेस नेता सरवन सिंह कंषाना, डॉ. केएन पाठक, विवेक पाठक, राहुल पाण्डेय, उदयकिशोर पाराशर, नवल सिंह गुर्जर, हरी सिंह राजपूत, पीतम सिंह रावत, मकबूल खां, रहमान खां, फूल सिंह बघेल आदि कांग्रेस नेताओं ने पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हम समस्त कांग्रेसजन केन्द्र सरकार की गई समस्त कार्यवाहियों का समर्थन करते हैं। तथा अन्य दलों के भाजपा, बीएसपी, सपा, के नेताओं ने तथा सपाक्स पार्टी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी हैं। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!