शिवपुरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी 17 फरवरी को जिले में धरना देगी। इसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी 17 फरवरी को शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक पर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक पुलवामा की आतंकी घटना के विरोध में धरना देगी।
इसके साथ ही हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। धरना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य नगरीय निकायों के अध्यक, उपाध्यक्ष पार्षद एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
Social Plugin