शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास से आ रही है। जहां बीती रात्रि खडे ट्रक में से उसी क्षेत्र के एक आरोपी ने माल पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ट्रक के ड्रायवर ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से माल बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्रायवर काविल पुत्र गुलजार खांन उम्र 30 साल निवासी तलैया मोहल्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बीते रोज अपने ट्रक को हबाई पट्टी पर खडा कर अपने घर चला गया था। तभी अज्ञात चोर ने गाडी को निशाना बनाकर गाडी मे रखी 12 बोरी मूंगफली,4 बोरी मुर्गी दाना और 6 कट्टे शक्कर के पार कर दिए।
इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। उसके बाद पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो सामने आया कि उक्त घटना को अंजाम रईस खान को दी है। जिसपर पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Social Plugin