शिवपुरी। शहर में रिटेल मार्केट में अपने कदम स्थापित करते हुए रिलाइंस मार्ट एण्ड रिटेल स्टोर का भव्य शुभांरंभ कल होगा। रिटेल मार्केट में कदम रखते हुए रिलांइस रिटेल स्टोर में डेली नीडस सहित लोगों के जरूरत का सामान उपलब्ध होगया।
इस स्टोर के संचालक संचालक राजेश रावत और रानू रघुवंशी ने कल इसके शुभारंभ पर शहर के सभी लोगों से उपस्थिति होकर इस स्टोर पर पहुंचने की अपील की है। इसका शुभारंभ कल सुबह 9 बजे किया जाएगा जिसमें सभी शहर बासियों से पधारने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment