शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि जिले के बैराड थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित डंपर ने एक साईकिल सबार युवक को उडा दिया। जिससे युवक डंपर के पहिए के नीचे आ गया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। इस घटना के बाद डंपर के चालक का भी डंपर से नियंत्रण खो गया। और डंपर पास ही एक कोटरी में जा घुसा। इस हादसे में डंपर चालक की भी हालात गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बच्चू जाटव पुत्र रघु जाटव उम्र 60 साल निवासी मकलीजरा बैराड से अपनी साईकिल से अपने गांव जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1216 के ड्रायवर ने तेजी और लापरवाही से डंपर चलाते हुए साईकिल सबार को टक्कर मार दी। जिससे युवक पहिए के नीचे आ गया। उक्त घटना के बाद डंपर भी अनियंत्रित होकर एक बाउड्री में जा घुसा जिससे ड्रायवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है।
Social Plugin