शहीदों को नमन के सा​थ हुआ RADIANT में GOLD CUP का शुभारंभ | Shivpuri News

0
शिवपुरी। सफलता प्राप्त करने को जीवन में व्यक्ति को जीत-हार की तरफ ध्यान न देकर बेहतर खेल भावना के साथ लक्ष्य की तरफ कदम बझाना चाहिये उक्त उद्गार रेडियेन्ट काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. खुशी खान द्वारा रेडियेन्ट क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित किये जा रहे रेडियेन्ट गोल्डकप इन्टर स्कूल टूर्नामेंट के शुभारंभ का समारोह में व्यक्त किये। 

रेडियेन्ट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में एस.डी.एम पब्लिक स्कूल, पं नेहरू स्कूल, रेडियेन्ट आईटीआई, रेडियेन्ट काॅलेज एवं न्यू रेडियेन्ट आईटीआई की टीमें भाग ले रही हैं। उक्त प्रतियोगी राउण्ड राॅविन लीग आधार पर खेली जा रही हैं, जिसका फाईनल 17 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे खेला जायेगा। 

प्रथम दिन दो मैच आयेजित किये गये। प्रथम मैच रेडियेन्ट काॅलेज व एसडीएम पब्लिक स्कूल के बीच आयोजित किया गया जो रेडियेन्ट काॅलेज द्वारा आसानी से जीत लिया गया दूसरा मैच रेडियेन्ट आईटीआई व पं. नेहरू के बीच खेला गया जो पं. नेहरू टीम के द्वारा आसानी से जीत लिया गया। 

सीआरपीएफ जवानों को श्ऱद्धांजलि दी गई
टूर्नामेंट के शुभारंभ से पूर्व गुरूवार के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समस्त खिलाड़ी, छात्रों व स्टाॅफ मैनेजमेंण्ट द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उक्त कृत्य की घोर निन्दा की गई। उक्त आयोजन में टूर्नामेंट संयोजक बलराम शर्मा, महेन्द्र शर्मा, अशरफ शेख सहित समस्त रेडियेन्ट स्टाफ द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है। मैच के दौरान सीनियर खिलाडी भूपेन्द्र भटनावर व अभिषेक शर्मा द्वारा कमेन्ट्री दी गई। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!