शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में लुकवासा चौकी अंतर्गत जूर व उकावल के बीच स्थित रेलवे पटरी के पास एक युवक जितेंद्र पुत्र मोहब्बत सिंह चिड़ार निवासी रेझाई थाना कैंट का शव मिला है। बताया जाता है कि युवक अपनी ससुराल पड़ोरा आया हुआ था वापस जाते समय शायद ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin