शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के सबसे बडे सट्टा किंग को दबौचा है। उक्त आरोपी क्षेत्र में बीते लंबे समय से सट्टे का संचालन करता था। इस कार्यवाही के बाद सटौरियों में हडकंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस को सूचना मिली की सट्टा किंग अशोक रघुवंशी क्षेत्र में सट्टे का बडा कारोबार करता है। इस सूचना पर पुलिस ने सट्टा किंग के घर छापेमार कार्यवाही की। जिसमें आरोपी अशोक रघुवंशी को दबौचा है। उक्त सट्टा किंग भाजपा के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष का पुत्र बताया गया है।
बताया यह भी गया है कि इस क्षेत्र में कोई भी भाजपा नेता आए इन महाशय के घर जरूर पहुंचता है। जिसके चलते पुलिस इन पर कार्यवाही करने से कतराती रही है। हांलाकि आज पुलिस ने बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए उक्त आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया गया है उक्त आरोपी पहले भी दबौचा जा चुका है।
Social Plugin