शिवपुरी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या अब लोगो की जान ले रही है। फोरलने बाईपास शुरू न होने के कारण शहर में ट्रैफिक का लोड बढ़ रहा है। खासकर मंशापूर्ण हनुमान जी से ग्वालियर बाईपास तक रहने वाले आमजनो को काफी मुश्लिको को सामना करना पड रहा है। लगातार हादसो में आम लोगो की जान जा रही है।
पिछले साल गर्मियां में बच्ची ओर महिला की मौत हो गई थी अब एक कटेंनर ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रामजीलाल (61) पुत्र चेऊराम जाटव निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी रविवार की दोपहर स्कूटी से जा रहे थे। ग्वालियर बायपास के पास दोपहर करीब 1.45 बजे कंटेनर की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौजूद लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक रामजीलाल ग्रामीण बैंक में सेवारत थे। एक साल पूर्व ही रिटायर हुए हैं। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है।
Social Plugin