शिवपुरी। प्रदेश सरकार की किसानों के लिए शुरू की गई कर्जमाफी योजना में सोसाइटियों के फर्जीवाड़े लगातार सामने आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट शिवपुरी में मंगलवार को एक युवक तेरहवीं का कार्ड लेकर पहुंच गया। युवक ने कहा कि मेरे पिता का छह साल पूर्व निधन हो गया। जबकि पिता ने सोसाइटी से कभी कर्ज नहीं लिया है।
जानकारी के मुताबिक ईश्वर प्रसाद कोली ने जनसुनवाई में तेरहवीं का कार्ड दिखाकर बताया कि पिता जालिम दास कोली का 28 सितंबर 2012 को निधन हो गया। गांव में चस्पा कर्जमाफी की सूची में पिता के नाम से 98 हजार रुपए का कर्ज सोसाइटी द्वारा दिखा दिया है। जबकि पिता ने सोसाइटी से कोई कर्ज नहीं लिया। इसी तरह रामहेत बढ़ाई निवासी टोड़ा पिछोर का कहना है कि ताऊ लालाराम पुत्र मोहनलाल बढ़ई का 25 साल पूर्व निधन हो गया है। ताऊ कर्ज लेने सोसाइटी पर नहीं गए।
इसके बावजूद भी सोसाइटी वालों ने कर्जदार बना दिया है। ऐसे ही कर्जमाफी के दस-बारह मामले जनसुनवाई में सामने आए हैं। अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Social Plugin