शिवपुरी। सिरसौद के ग्राम जामखो में पड़ौस में रहने वाले दो परिवारों के बीच विगत रात्रि झगड़ा हो गया और इसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर ईंटे फेंककर मारना शुरू कर दी। जिससे दोनों परिवारों के 6 सदस्य घायल हो गए। जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों के खिलाफ क्रॉस कायमी कर ली।
पहले पक्ष की ओर से पुलिस ने फरियादी परमार पुत्र बद्रीप्रसाद परिहार की रिपोर्ट पर से नूर मोहम्मद खान, सफीक खान और दिलशाद खान के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 336, 506, 34 सहित 3(1) द, 3(1) ध SCST एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया । इस घटना में फरियादी परमार परिहार सहित उसके परिवार के कमल परिहार, मोहन सिंह परिहार घायल हो गए।
जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी सफीक पुत्र काले खां की रिपोर्ट पर से आरोपी परमार परिहार, कमल सिंह परिहार और मोहन परिहार के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 336, 506, 34 के तहत कायमी कर ली है। इनकी ओर से नूर मोहम्मद सहित स्वयं फरियादी सफीक और दिलशाद खान घायल हो गए।