प्रधानमंत्री के मन की बात 24 फरवरी को बूथ स्तर पर सुनेंगे कार्यकर्ता व आमजन: प्रहलाद भारती | Pohri, Shivpuri News

0
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रहलाद भारती ने बताया कि 24 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशवासियों को मन की बात के माध्यम से संबोधित करेंगे विजयदशमी 3 अक्टूबर 2014 से हम सब माननीय प्रधानमंत्री से मन की बात के माध्यम से निरंतर जुड़े रहे हैं। 

आज संपूर्ण भारतवर्ष माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी देश की सुरक्षा व मान सम्मान के लिए अपना अपना योगदान देने को तत्पर तैयार है आइए हम सब अपने माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात अपने अपने घर आंगन मोहल्ले संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ बैठकर सुनते हुए संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधे भाजपा के सभी मंडल, जिला ,मोर्चा, प्रकोष्ठ आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात को एकत्रित होकर सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मन की बात कार्यक्रम के जिला व मंडल प्रभारी घोषित 
भारतीय जनता पार्टी मन की बात कार्यक्रम के जिले के प्रभारी पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जी ने जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी की सहमति से विधानसभा एवं मंडल प्रभारी घोषित किए जिसमें पोहरी विधानसभा प्रभारी  नरोत्तम रावत, शिवपुरी विधानसभा प्रभारी  हरिओम राठौर, कोलारस विधानसभा प्रभारी  गुरप्रीत चीमा को बनाया गया हैं।

वही पिछोर विधानसभा प्रभारी  बृजमोहन मुखिया ,करैरा विधानसभा प्रभारी  अरविंद बेड़र, शिवपुरी नगर प्रभारी  के पी परमार, ग्रामीण  महेश धाकड़, खोड् श्री जगदीश यादव पोहरी प्रभारी  गोपाल सोनी सह प्रभारी श्री देवेंद्र चकराना बैराड़ प्रभारी  देवेंद्र गुप्ता सह प्रभारी  हाकिम यादव सतनवाड़ा प्रभारी राजेंद्र राजपूत कोलारस प्रभारी श्री प्रदीप धाकड़ को बनाया गया हैं।

बदरवास प्रभारी  कल्याण यादव रन्नौद प्रभारी  राम प्रकाश धाकड़ पिछोर प्रभारी राहुल राहोरा बामोरकला प्रभारी उदयभान यादव खनियाधाना प्रभारी हरिभान लोधी करैरा प्रभारी श्री नफीस खान सह प्रभारी नरेंद्र लोधी नरवर प्रभारी जंडेल सिंह गुर्जर दिनारा प्रभारी नीरू पचौरी को नियुक्त किया है यह प्रभारी अपने मंडलों में प्रत्येक ग्राम केंद्र बूथ स्तर  आदि जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था कर उसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!