शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के विद्युत विभाग के कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक लाईनमैन ने अपने ही अधिकारी एई से अभ्रदता करते हुए कार्यालय में ही गालीगलौच कर दी। एई ने इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित एई की शिकायत पर आरोपी लाईनमैन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर पिछोर विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक संदीप पाण्डे अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी 7 दिन पहले सस्पेड किया गया लाईनमैन हरीराम कुशवाह कार्यालय में आया और सस्पेड करने को लेकर संदीप पाण्डे से अभ्रदता करने लगा। जब संदीप पाण्डे ने आरोपी को ऐसा करने से मना किया तो वह गाली गलौच करते हुए कार्यालय में रखे शासकीय कागजात फाडकर फैकने लगा। तत्काल एई ने इस मामले की सूचना पिछोर पुलिस को दी। पुलिस को आता देख आरोपी भाग गया। उसके बाद एई ने इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने संदीप पाण्डे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353,294,506 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin