मतदाता सूची में नाम जोडने कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम | Shivpuri News

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा छात्र-छात्राओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जिले के सभी महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम  आज आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में डिप्टी कलेक्टर के.सी.ठाकुर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार, एनएसएस प्रभारी प्रो. नवल किशोर, तहसीलदार शिवपुरी जी.एस.बेरवा सहित विधि संकाय के छात्र-छात्राए आदि उपस्थित थे। 

डिप्टी कलेक्टर के.सी.ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाने हेतु फार्म-6 पूर्ण कर संस्था प्राचार्य को जमा करें और परिवार के ऐसे सदस्य जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें भी नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर युवाओं ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी की। 

तहसीलदार श्री बैरवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या स्थानांतरित हो चुके है, उनके नाम काटने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है। उन्हें नाम जोड़ने हेतु फार्म 6 में और ऐसे मतदाता जो कहीं चले गए है, उन्हें फार्म 7 में और नाम में संशोधन कराने फार्म 8 में बीएलओ को आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य के पास भी पर्याप्त संख्या में फार्म 6 उपलब्ध कराए गए है। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह फार्म 6 पूर्ण कर अपने संस्था के प्राचार्य को पूर्ण करें।