शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर का कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राजेश कुमार जैन भी उपस्थित रहे। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम के धौलपुरी द्वारा खेल मैदानो का निरीक्षण एवं जानकारी दी।
जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो.खो, लॉन.टेनिस कोर्ट, मलखम्ब मैदान हॉकी मैदान तथा इण्डोल हॉल में संचालित बैडमिंटन कोर्ट एवं जूडो हॉल का अवलोकन किया गया जिसमें जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों की जानकारी ली गई। इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा जिला खेल परिसर में संचालित रोजगारोन्मुीखी इंडसइंड बैंक एवं आयशर ऑटोमोटिव स्कीजल अकादमी का भी निरीक्षण किया गया।
जिसमें आयसर एवं बैंकिंग स्किल अकादमी के अधिकारी द्वारा रोजगारोन्मु्खी के संबंध में कलेक्टनर को जानकारी दी गई। क्रिकेट खेल मैदान पर क्रिकेट मैच के लिए शिवपुरी वं इंदौर के खिलाडियों से कलेक्टकर द्वारा खेल के बारे में चर्चा की गई कलेक्टर द्वारा जिला शिवपुरी में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी एस्टोअटर्फ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संभागीय खेल अधिकारी के द्वारा हॉकी खेल मैदान पर संचालित फिडर सेन्टर के खिलाडियों एवं प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया गया एवं जिला खेल परिसर में संचालित अन्य खेल गतिविधियो जैसे मलखम्बे,एथलेटिक्सय,योगा,फिटनेस सेन्टर एवं मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक के संबंध में विस्ताेर से जानकारी दी गई।
खेल मैदानों पर खिलाडी की भागीदारी एवं जनसमुदाय भी बढे इस हेतु मुख्यव कार्यपालन अधिकारीए जिला पंचायत एवं संभागीय खेल और युवा कल्यामण अधिकारी को निर्देश दिया गयाए शीघ्र कार्य योजना बनाये जिससे यहां संचालित समस्तु मैदानों पर और अधिक लोग व खिलाडी इसका लाभ ले एवं यहां संचालित रोजगारोन्मुनखी योजना का भी लाभ उठा सके। अंत में कलेक्टर द्वारा संभागीय खेल और युवा कल्यााण अधिकारी के कार्यालय का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया । साथ ही कार्यालय में पदस्था कर्मचारी एवं प्रशिक्षको के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
Social Plugin