भोपाल। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की अचानक रात के अंधेरे में हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कयासों के अलावा वो फोटो भी काफी सारे सवाल पैदा कर रहा है जो खुद सांसद सिंधिया ने साझा किया है। सवाल सिर्फ छोटा सा है, जिस 'सिंधिया' के आगे जमाना झुकता है, वो अपने प्रतिद्वंदी नेता के आगे क्यों झुके। यह विनम्रता है या कोई मजबूरी।
Social Plugin