शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के तहत शिवपुरी नगर में लिए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि परियोजना के दोनो घटकों में किए जा रहे कार्य की साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराए, जिसकी प्रति सप्ताह समीक्षा की जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चैहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम सहित निर्माणधीन कंपनी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रीमती अनुग्रह पी ने सीवर लाईन एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि लाईन बिछाने एवं ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में गति लाए। इसके लिए अतिरिक्त टीम एवं मशीनों की व्यवस्था भी करें। कलेक्टर ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य के साथ घसारई में बनाए जा रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन कर उसके विभिन्न घटकों की जानकारी ली।
इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.एल.बाथम ने बताया कि राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के तहत शिवपुरी नगर में सीवर लाइन बिछाने के साथ घसारई में 20 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण मै. जी.एस.जे.एन्वो लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। 96 प्रतिशत सिविल का कार्य पूर्ण हो चुका है।
सीवेज प्लांट में उपयोग होने वाले मैकेनिकल इक्युपमेंट आ चुके है। जो शीघ्र ही स्थापित किए जाएगें। विद्युत कनेक्शन के लिए 16.38 लाख की राशि जमा कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन बिछाने का कार्य मै.जैन एण्ड राय कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है। 150 मि.मी.व्यास से लेकर 300 मि.मी.व्यास की कुल 92 मि.ली. सीवर लाइन मे से 91.78 कि.मी. लाईन बिछाई जा रहे है। 350 मि.मी. व्यास से 1100 मि.मी. व्यास की कुल 24.80 कि.मी. ट्रंक सीवर लाईन में से 21.50 कि.मी.लम्बी ट्रंक लाईन का और 86.88 कि.मी. वितरण लाईन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
Social Plugin