पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी हुए एकजुट,काली पट्टी बांधकर जताया विरोध | Shivpuri News

शिवपुरी। न्यू पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर अब कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं। 01 जनवरी 2004 को तात्कालीन सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर कर्मचारियों को एनपीएस नवीन पेंशन स्कीम लागू की गई थी। जिसका बिरोध कर्मचारी काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। अपने आंदोलन को तेज करते हुये संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आहवान पर हाल ही में कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन बंद करने की तिथि को काली पट्टी बाॅध, काला दिवस मनाया। 
    
नेशनल मूबमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश संघ के प्रवक्ता राजकुमार सरैया ने बताया कि संघ के बैनर तले गत दिवस सावरकर पार्क में बैठक आयोजित हुई जिसमें कर्मचारियों ने अपनी आबाज बुलंद करते हुये काली पट्टी बाॅध विरोध प्रकट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। बैठक में मध्यप्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मनमोहन जाटव, जिला संयोजक केपी जैन तथा जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस बैठक में सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुखर हुये। बैठक में मनोज पुरोहित, नीरज मिश्रा, मनोज बाथम, विष्णू राठौर, विनोद श्रीवास्तव, रोमेश गुर्जर, विनय रावत, राकेश खरे, हाकिम यादव, महावीर मुद्गल, वीरेन्द्र रावत, केके पाण्डे, अरविन्द भार्गव, मोकम रावत, सुल्तान, सत्यनारायण शर्मा संतोष श्रीवास्तव, नंदकिशोर पाण्डे आदि उपस्थित थे। यह विरोध प्रदर्शन जिले के करैरा में धर्मेन्द्र जैन आमोल तथा पोहरी में अवधेश सिंह तोमर कोलारस में राजेश सोनी के नेत्रत्व में भी काली पट्टी बाॅध बिरोध प्रकट किया गया। संघ के सुनील वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आगामी समय में कार्यकारिणी का विस्तार कर आंदोलन को और तेज किया जायेगा।