शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजेश्वरी रोड तपस्या स्टेशनरी से आ रही है। जहां पुलिस ने आज एक पुराने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर को सजल शर्मा पत्नि महेन्द्र शर्मा उम्र 50 साल निवासी तपस्या स्टेशनरी राजेश्वरी रोड अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी एक अज्ञात आया और महिला से बोलने लगा कि उसे दान करना है। जिसपर महिला ने राजेश्वरी मंदिर पर दान करने की बात कही। उसके बाद आरोपी ने महिला को अपनी चिकनी चुपडी बातों में उलझाकर महिला से सोने की चेन और पांच अगूंठी पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पीडिता ने आवेदन के माध्यम से सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी की एफआईआर दर्ज कर ली है।
Social Plugin