कलेक्टर अनुग्रह पी ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों को पढाया | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अपने भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल सेसई सडक़ और पड़ौरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से शासन से मिलने वाले गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तकें आदि के संबंध में जानकारी ली और पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन के साथ बच्चों से पहाड़े भी पूछे। 

शासकीय प्राथमिक विद्यालय पड़ौरा के छात्र श्री विकास जाटव द्वारा बिना संकोच किए पाठ्यपुस्तक को पढ़ा एवं कु.नेहा चिड़ार द्वारा तीन का पहाड़ा भी सुनाया। कलेक्टर ने विद्यालयों में पदस्थ शिक्षिकों को निर्देश दिए कि वे हिन्दी एवं अग्रेजी भाषा का बच्चे अच्छे तरीके से उच्चारण कर सके, इसके लिए बच्चों को जोर-जोर से ऊंची आवाज में बोलना सिखाए और कमियों को दूर करें।

श्रीमती अनुग्रह पी ने पड़ोरा का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों को मिलने वाले पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने वाले रसाईयों, कम बजन के बच्चों आदि की भी जानकारी ली।