स्कूल वाहन चेकिंग: मौत का डिब्बा बनकर घूम रही थी स्कूल वैन, जब्त | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। हादसे वाले ईस्टर्न हाईट स्कुल की बस के द्धवारा एक छात्रा की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने अपने स्टाफ के साथ गुरुवार को भी निजी स्कूलों में संचालित वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 22 वाहनों की चेकिंग हुई। एक वैन गैस सिलेंडर से चलती हुई पकड़ी है, जो साक्षात मौत का डिब्बा दिख रही थी, इस वैन में स्कूली बच्चे बैठे हुए थे। आरटीओ मधुसिंह ने वैन को जब्त कर यातायात थाने पर रखवा दिया है। 

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शहर के स्कुलो के वाहनों की चेकिंग की है। एक वैन स्कूली बच्चे बैठे थे, वह गैस सिलेंडर से चलती हुई पाई गई है। वैन को तत्काल जब्ती में लेकर कार्रवाई की जा रही है। अन्य वाहनों में छोटी मोटी कमियां मिली हैं जिन्हें जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। 

स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए कलेक्टर ने जिला स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी में तहसीलदार, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग और जिला परिवहन अधिकारी शामिल हैं।