शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के न्यू शिव कॉलोनी में एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ौसी के साथ मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस मामले मेंं आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 3(1), (द), 3(1) (ध), 3(2) (अ) एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली है। फरियादी आरोपियों के घर आने वाले आसामाजिक तत्वों से भी परेशान थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरिश्चंद्र पुत्र दयाराम शाक्य निवासी न्यू शिव कॉलोनी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी मनीष शिवहरे पुत्र रमेश शिवहरे पड़ौस में निवास करता है जहां प्रतिदिन उसके यहां आसामाजिक तत्वों का आना जाना है जिससे वह और उनका पूरा परिवार दहशत में रहता है।
बीते रोज जब उसने आरोपी से आसामाजिक तत्वों को घर पर न बुलाने की बात कही तो आरोपी रात्रि में शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया और घर के बाहर खड़ी उनकी पत्नि के साथ गाली गलौच करने लगा। जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने आरोपी को गाली देने से रोका। जिस पर आरोपी ने मारपीट कर दी और वहां से भाग गया।
Social Plugin