शिवपुरी। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह 7 जनवरी को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रेस बयान में कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा, उपाध्यक्ष अरविंद सरैया और केके भार्गव ने बताया कि सम्मान समारोह में ऐसे चर्तुथ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी शामिल हैं, जो वर्ष 2016 से 2018 तक सेवानिवृत हो चुके हैं।
कर्मचारी नेता राजेंद्र पिपलौदा ने बताया कि सम्मान समारोह सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी को शाम 6 बजे होटल पीएस रेसीडेंसी के पीछे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी कांगे्रस ने कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है। अपील करने वालों में कर्मचारी नेता चंद्रशेखर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा जॉली, अशोक सक्सैना, राजू गर्ग, केके भार्गव, आफाक खान, संतोष रजक, राजकुमार सडैया, महावीर मुदगल, संजीव पांडेय, विपिन पचौरी, धर्मेंद्र जैन आमोल, जनकसिंह रावत, प्रहलाद शर्मा, विष्णु रघुवंशी, चंद्रेश शर्मा गुड्ड़ आदि शामिल हैं।
Social Plugin