पिछोर। खबर पिछोर कस्बे से आ रही है कि पिछोर के नगर के नरैया मोहल्ला के एक सूने घर में चोर घुस गए ओर लगभग 6 लाख का माल पर हाथ साफ कर गए। इस चोरी के मामले में मकान मालिक ने पिछोर थाने पहुंचकर इस चोरी का ओवदन दिया।
जानकारी के अनुसार पिछोर के नरैया मोहल्ले के निवासी मोहनलाल सेन ने आवेदन दिया कि वह 26 जनवरी को पिछोर से 5 किमी दूर अपनी ससुराल मानपुर गांव शादी में गया था। रविवार को घर लौटा तो पिछला गेट टूटा था।
कमरे में अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। चोर ताले तोड़कर 3 लाख 12 हजार रुपए नगद, दो तौला सोने का हार कीमत, दो तौला सोने की चूड़ियां,सोने की झुमकी , सोने की चेन, सोने की चार अंगूठियां,चांदी की लक्ष्मी व गणेश मूर्तियां , चांदी की पांच जोड़ी पायल,सोने के टॉप्स,सोने की हाय,एंड्राइड मोबाइल,छह साडियां चोर ले गए।
Social Plugin