शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी से आ रही है। जहां आज एक महिला ने बीते 6 दिन पहले अपने साथ हुई रेप की बारदात के मामले में आज शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसंबर को एक 60 वर्षीय महिला अपने घर में सो रही थी। तभी गांव का ही एक 20 वर्षीय युवक अटरू जाटव निवासी पुरैनी आया और शराब के नशे में धुत्त महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस बारदात के बाद आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इस मामले के बाद महिला डर गई और उसने इस मामले की शिकायत नहीं की। लेकिन आज महिला इस मामले की शिकायत करने मायापुर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin