सावित्री बाई फुल नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया गया उद्धघाटन | Shivpuri News

शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में जन कल्याण न्यास शिवपुरी के तत्वावधान में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल के प्रादेशिक सचिव श्री मोहन लाल गुप्ता एवं अध्यक्षता जन कल्याण न्यास शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मैथलीशरण मिश्रा द्वारा की गई ।

प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत केन्द्र संचालिका श्रीमती पूनम सविता ने तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में गृह कार्य की हर विधा में दक्ष होना आवश्यक स्व कौशल विकास की दृष्टि से सिलाई , कढ़ाई, बुनाई  आदि में हमारी बहनें निपुण हो इस हेतु इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मिश्रा ने कहा कि पुरुषों की भाँति महिलाओं में भी आत्मनिर्भरता का गुण विकसित हो इस दृष्टि से सभी प्रकार के आयामों को विकसित करना चाहिए ।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के व्यवस्थापक श्री ज्ञानसिंह कौरव ने किया। इस अवसर पर विद्याभारती के अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्री श्रीराम अरावकर, प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा सहित विद्याभारती एवं जन कल्याण न्यास के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी एवं सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन शर्मा सहित आचार्य परिवार उपस्थित रहा।