कोलारस। कोलारस नगर के वार्ड क्र. 14 में निवासी हितग्राही सकुन कुशवाह को संबल योजना के तहत 2 लाख की सहायता राषि नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के द्वारा प्रदान की गई। यह राशि स्व. बलवीर सिंह कुषवाह के वीमारी के चलते देहांत होने के उपरांत दी गई।
मृतक द्वारा संबल योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरी पंजीयन कराया गया था। जिसकी सहायता राषि का लाभ उनकी पत्नि सकुन कुषवाह को प्रदान की गई। नगर परिषद कोलारस द्वारा समय-समय पर हितग्राहियों को शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से नागरिको को अबगत कराया जाता है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सीएमओ प्रियंका सिंह, महेष गुप्ता पार्षद,सोनू जादौन पार्षद, रामबाबू निवौरिया पार्षद, डब्बू कुशवाह, व अन्य सभी नगर परिषद के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
Social Plugin